Loading...
अभी-अभी:

भारत में विदेशी मुद्रा भंडार 5 अरब डॉलर से भी ज्यादा बढ़ा , सोने का भंडार भी बढ़ा

image

Sep 14, 2024

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक अच्छी खबर है और यह देश की आय से जुड़ी है. दरअसल, केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा साझा किया है. जिसके मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा रिजर्व रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. यह लगातार चौथा हफ्ता है जब आंकड़ों में उछाल देखने को मिला है. आरबीआई के आंकड़ों पर नजर डालें तो 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 689.235 अरब डॉलर हो गया है. 

एक हफ्ते में 5 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) में बढ़ोतरी जारी है. चौथे महीने में बढ़ोतरी के साथ अब यह 700 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है. दरअसल, 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 5.248 बिलियन डॉलर का भारी उछाल देखा गया. इससे भंडार 689.235 अरब के नये जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस पहले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा 683.987 अरब डॉलर था.

आरबीआई आंकड़ों पर विदेशी मुद्रा की स्थिति

विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी के साथ-साथ भारत के अन्य भंडार में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति भंडार (एफसीए) में 5.107 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और अब यह 604.144 अरब डॉलर के नये स्तर पर है. गौरतलब है कि एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में मौजूद यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में उतार-चढ़ाव का असर भी शामिल होता है. 

सोने के भंडार में भी बड़ा इजाफा

विदेशी मुद्रा भंडार के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने आंकड़े पेश करते हुए बताया कि देश का स्वर्ण भंडार भी 129 करोड़ डॉलर बढ़ गया है और इससे यह 61.988 अरब डॉलर हो गया है. इसके साथ ही सरकारी बैंक में जमा सोना 'गोल्ड रिजर्व' होता है. इसे भारतीय मुद्रा को समर्थन देने के लिए जमा किया जाता है. स्वर्ण भंडार बढ़ते देशों को मुद्रास्फीति से बचाता है और अर्थव्यवस्था को सहारा देता है.

आईएमएफ के पास जमा राशि भी बढ़ाएं

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों में अन्य आंकड़े भी शामिल हैं. इनमें से एक विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) है, जो उसके बाद 4 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.472 बिलियन डॉलर हो गया. इसके साथ ही छह सितंबर को समाप्त सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की जमा राशि 9 अरब डॉलर बढ़कर 4.631 अरब डॉलर हो गई. 

Report By:
Devashish Upadhyay.