May 18, 2024
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर गुरुचरण सिंह कई दिनों से गायब थे. अप्रैल में खबर आई थी कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से अचानक गायब हो गए हैं, जिसके बाद उनके परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. और पुलिस उसकी तलाश करती रही. अब करीब 25 दिन बाद 17 मई को वह घर लौटे। साथ ही घर लौटने के बाद उनकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.
देखें खब़र वीडियो में..
गुरुचरण सिंह (सोढ़ी) ने किया खुलासा
घर लौटने के बाद उन्होंने खुलासा किया है कि वह इतने दिनों तक कहां और क्या कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुचरण सिंह खुद घर लौट आए हैं. उसके आने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की.इस दौरान एक्टर सोढ़ी ने खुलासा किया कि वह धार्मिक यात्रा पर गए थे. उन्होंने सांसारिक जीवन त्याग दिया और घर छोड़ दिया। इन 25 दिनों में वह कभी अमृतसर तो कभी लुधियाना में रहे। उनके मुताबिक, वह कई शहरों के गुरुद्वारों में रहे। जब उसे एहसास हुआ कि अब उसे घर लौटना होगा तो वह चला आया।
https://x.com/ANI/status/1791653430424903804
आर्थिक संकट की खबर
हालांकि खबरें ये भी थीं कि एक्टर शादी करने वाले हैं और वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं. और इस दौरान उन्होंने अपने खाते से लेनदेन किया. एटीएम से पैसे निकालने का फुटेज आया सामने. बताया गया कि उसने 14 हजार रुपये निकाले हैं। इस जांच के दौरान पुलिस को कई बातें पता चलीं. उनके 10 से अधिक वित्तीय खाते पाए गए और कई जीमेल खाते भी पाए गए। एक फुटेज मिला था जिसमें वह पहले ई-रिक्शा और फिर पैदल जाते दिख रहा था।