Loading...
अभी-अभी:

अंतरराष्ट्रीय सहयोग ही कोरोना चुनौती का जवाब : विदेश मंत्री ने जी-20 में कहा

image

Jun 29, 2021

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज मतलब मंगलवार को इटली के मटेरा में G20 विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया। इस के चलते उन्होंने बताया, चाहे वह टीके हों, दवाएं हों, पीपीई हों या ऑक्सीजन, अंतरराष्ट्रीय सहयोग ही कोविड चुनौती का उत्तर है। अधिक चाहिए, कम नहीं।

https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1409951416576364545

अर्थव्यवस्था को विकेंद्रीकृत वैश्वीकरण की जरुरत
उन्होंने बताया, संस्थागत बहुपक्षवाद की कमी पाई गई है। सुधारों के कई रूप हैं मगर वैक्सीन इक्विटी तुरंत परीक्षा होगी। एस जयशंकर ने बताया, वास्तविक अर्थव्यवस्था को विकेंद्रीकृत वैश्वीकरण की जरुरत है, जिसमें विनिर्माण, भोजन तथा स्वास्थ्य सम्मिलित हैं। इससे पूर्व दो राष्ट्रों के दौरे के चलते जयशंकर सोमवार को ग्रीस से इटली पहुंचे। सोमवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय भागेदारी के लिए यूरोपियन यूनियन की आयुक्त जुट्टा उरपिलेनेन से भेंट की। इस के चलते जयशंकर ने कोरोना चुनौती और समान वैक्सीन पहुंच के सिलसिले में चर्चा की तथा एक उचित यात्रा व्यवस्था की अहमियत को भी रेखांकित किया।

https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1409809353297776644

भारत-OECD द्विपक्षीय सहयोग पर बातचीत 
जयशंकर ने जुट्टा उरपिलेनेन के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया और बताया, ‘कोविड चुनौती, हमारी संपर्क भागेदारी तथा विकास सहयोग पर बातचीत की। समान वैक्सीन पहुंच तथा एक उचित यात्रा इंतजाम के महत्व को भी रेखांकित किया।’ भारतीय विदेश मंत्री ने आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन के महासचिव माथिअस कॉरमैन के साथ भी भेंट की तथा भारत-OECD द्विपक्षीय सहयोग पर बातचीत की।