Mar 30, 2023
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है. इनमें से आठ केरल के थे, जबकि तीन महाराष्ट्र के, दो दिल्ली के और एक हिमाचल प्रदेश का था। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 5 करोड़ 30 हजार 862 हो गई है।
एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है. छह महीने में यह पहला मौका है जब एक दिन में रिकॉर्ड 3,016 लोग संक्रमित हुए हैं। इससे पहले पिछले साल दो अक्टूबर को सबसे ज्यादा 3,375 मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है. इनमें से आठ केरल के थे, जबकि तीन महाराष्ट्र के, दो दिल्ली के और एक हिमाचल प्रदेश का था। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 5 लाख 30 हजार 862 हो गई है।
कोरोना से जुड़े अन्य अपडेट...
दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 2.73% हो गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.71% है।
देश में अब तक 4 करोड़ 47 लाख 12 हजार 692 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 0.03 फीसदी मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 98.78 फीसदी ठीक हो चुके हैं। जबकि 1.19 फीसदी लोगों की मौत हुई है।
राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
मंगलवार को दो हजार से ज्यादा संक्रमित मिले
इससे पहले मंगलवार को 2,151 संक्रमितों की पहचान हुई थी। इस दौरान सात लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.51 प्रतिशत थी, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.53 प्रतिशत थी।