Loading...
अभी-अभी:

एनडीटीवी की पूर्व एंकर निधि राजदान हुईसाइबर फ्रॉड की शिकार

image

Jan 16, 2021

एनडीटीवी की पूर्व एंकर निधि राजदान के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है उनके साथ हावर्ड यूनिवर्सिटी के नाम पर साइबर फ्रॉड हुआ है। निधि राजदान के ट्वीट के मुताबिक हैकर्स ने उन्हें फिशिंग अटैक का शिकार बनाया है।

https://twitter.com/Nidhi/status/1350024214997155840

निधि राजदान ने ट्वीट करके लोगों से ई-मेल पिशिंग अटैक के बारे में सचेत करते हुए कहा है कि वह ई-मेल पिशिंग अटैक की शिकार हो गई हैं। उन्होंने दो नोट्स में ट्वीट करते हुए कहा है कि ई-मेल पर उन्हें हावर्ड यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर का जॉब ऑफर हुआ था जिसके बाद उन्होंने पिछले साल जून में एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया था।

https://twitter.com/Nidhi

उन्होंने बकायदा अपने सोशल मीडिया हैंडल से हावर्ड यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर ज्वाइन करने की पुष्टि की थी। हावर्ड यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर उनकी ज्वाइनिंग सितंबर में होने वाली थी। 

 

निधि ट्वीट में बताती हैं कि उनसे कहा गया कि महामारी के कारण क्लासेज नहीं हो रही हैं। जनवरी 2021 से उनकी क्लासेज लगेंगी लेकिन लंबे इंतजार के बाद जब उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी प्रशासन से संपर्क साधा तब जाकर पता चला कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। हावर्ड से उन्हें कोई जॉब ऑफर ही नहीं हुआ था। निधि ने इस मामले को पुलिस में डाटा के साथ शिकायत की है।