Loading...
अभी-अभी:

नतीजे से पहले हरियाणा के सीएम नायब सैनी का बयान, 'हम नहीं जीते तो जिम्मेदारी मेरी...'

image

Oct 8, 2024

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था. वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. ऐसे में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनिल विज से लेकर राव इंद्रजीत तक सीएम पद के दावेदारों के बारे में खुलकर बात की. साथ ही अगर बीजेपी ज्यादा सीटें नहीं जीतती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? यह भी स्पष्ट किया गया. 

संसदीय बोर्ड जो निर्णय लेगा वही होगा

नायब सिंह सैनी ने सीएम पद के मुद्दे पर व्यक्त किये अपने विचार. साथ ही सीएम पद के लिए अनिल विज और राव इंद्रजीत की दावेदारी को लेकर नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये बीजेपी है. यहां संसदीय बोर्ड ने जो निर्णय लिया वही है. साथ ही जीत का श्रेय भी सभी को जाता है.'

अगर बीजेपी नहीं जीती तो ज़िम्मेदार कौन?

लेकिन अगर बीजेपी ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? सीएम सैनी ने कहा कि, 'मैं यहां बीजेपी का चेहरा हूं. अगर हम नहीं जीते तो इसकी जिम्मेदारी मेरी होगी.'

हरियाणा में जवानों, किसानों और पहलवानों की नाराजगी जैसे कई विवाद हो चुके हैं, सीएम सैनी ने विधानसभा चुनाव को धर्म युद्ध बताते हुए कहा, 'कहीं कोई नाराजगी नहीं है. कोई नाराज नहीं है. नाराजगी कांग्रेस के अंदर ही है. कांग्रेस परेशान है.'

सीएम सैनी ने जताया बीजेपी की जीत का भरोसा

सीएम सैनी ने भी कुरूक्षेत्र मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और कहा कि हमें कोई चिंता नहीं है. सीएम सैनी ने बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि पहले कहा जाता था कि कुछ इलाकों में विकास हुआ है और कुछ जगहों पर काम नहीं, हमने ये तस्वीर बदल दी है.

Report By:
Devashish Upadhyay.