Loading...
अभी-अभी:

बीच सड़क बना डांस फ्लोर ! पति डफली बजाए, पत्नी नाची—वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

image

May 10, 2025

बीच सड़क बना डांस फ्लोर ! पति डफली बजाए, पत्नी नाची—वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

 

सोचिए अगर ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी गाड़ियों के बीच अचानक डांस शुरू हो जाए तो?ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब एक पति-पत्नी की जोड़ी ने सड़क को ही अपना स्टेज बना लिया। पति ने डफली थामी और पत्नी ने फिल्मी गाने पर किया ऐसा डांस कि राह चलते लोग रुककर देखने लगे। वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले—"सड़क पर सिनेमा चल रहा है!"

 

सड़क पर 'साथिया' का लाइव शो

वायरल वीडियो में कपल बॉलीवुड के हिट गाने "कैसे कटे दिन, कैसे कटे रातें, पूछो न साथिया..." पर झूमता दिखा। पति डफली बजा रहा था, वहीं पत्नी पूरी दिल से डांस कर रही थी। ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी गाड़ियों के बीच उनका उत्साह देखते ही बनता है।

 उम्र नहीं, जुनून बोलता है

करीब 40-50 की उम्र के इस जोड़े ने साबित कर दिया कि कलाकार कभी रिटायर नहीं होता। सामान्य से कपड़े पहने यह जोड़ी किसी फिल्मी सीन की तरह अपनी परफॉर्मेंस में खोई नजर आई।

राहगीर बने दर्शक, सोशल मीडिया बना मंच

लोग इस अनोखे नज़ारे को अपने कैमरे में कैद करने लगे और कुछ ही घंटों में वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। इंस्टाग्राम अकाउंट @abcnewsmedia से शेयर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है।

तारीफ भी मिली, सवाल भी उठे

जहां एक तरफ लोग इस कपल की कला और आत्मविश्वास की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने सड़क पर डांस को लेकर ट्रैफिक जाम और सुरक्षा की चिंता भी जताई।

 

Report By:
Monika