Oct 25, 2024
Canada-India Conflict: कनाडा से भारत लौटे उच्चायुक्त संजय वर्मा ने गुरुवार को कहा कि कनाडा में पढ़ने जा रहे भारतीय छात्रों को अपने परिवेश के प्रति सचेत रहना चाहिए, क्योंकि खालिस्तान आतंकवादी और कट्टरपंथी छात्रों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
संजय वर्मा कनाडा में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के माता-पिता को नियमित रूप से अपने बच्चों के साथ संवाद करना चाहिए और उनकी स्थिति को समझने की कोशिश करनी चाहिए और उन्हें प्रतिकूल माहौल से दूर रहने के लिए समझाना चाहिए. कनाडा में पढ़ रहे 3.19 लाख से ज्यादा भारतीय छात्रों सहित भारतीय समुदाय को खालिस्तानी आतंकवादियों और कट्टरपंथियों से बड़ा खतरा है. कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी भारतीय नहीं बल्कि कनाडाई नागरिक हैं. वे कनाडा की धरती से भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं। हम बस यही चाहते हैं कि कनाडा उनके खिलाफ कार्रवाई करे.' वे भारत की संप्रभुता और अखंडता को चुनौती दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कनाडा के साथ भारत के रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से इस पर विवाद चल रहा है, जिसका कारण जस्टिन ट्रूडो और उनकी टीम है. ट्रूडो सरकार ने संजय वर्मा को 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' कहा था. इस बारे में पूछे जाने पर संजय वर्मा ने कहा कि ट्रूडो की सरकार बिना कोई सबूत दिए उनसे पूछताछ करना चाहती थी. उन्होंने कहा कि हम खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ जानकारी इकट्ठा करते रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे क्योंकि वे हमारे दुश्मन हैं और यह हमारे देश की सुरक्षा का मामला है. कनाडा में मुट्ठी भर खालिस्तानी वहां की व्यवस्था को भ्रष्ट कर रहे हैं. वे भारतीय मूल के लोगों को डराना-धमकाना जारी रखते हैं.'