Nov 15, 2023
ICC WORLD CUP 2023:आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वनडे विश्व कप के इतिहास में ये दोनों टीमें दूसरी बार सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं। 2019 वनडे विश्व कप का पहला सेमीफाइनल भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था, और न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन इस बार भारत की कोशिश चार साल पुरानी हार का बदला लेकर जीत हासिल करने और घरेलू जमीन पर फाइनल खेलने की होगी। इस विश्व कप में भारतीय टीम शुरूआत से ही शानदार लय में रही है। भारत ने लीग स्टेज में अपने सभी नौ मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
सेमीफाइनल मैच में भी टीम इंडिया को बदलाव की कोई संभावना नहीं है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी फील्ट पर अपना कमाल दिखा रही है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चौथे नंबर पर खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने भी इस टूर्नामेंट में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। पांचवें नंबर पर केएल राहुल भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। छठे नंबर पर सूर्यकुमार ने भी मौका मिलते ही अपना कमाल दिखाया, वहीं, रवींद्र जडेजा भी सातवें नंबर पर उतरकर शानदार अंदाज में मैच खत्म को खत्म किया। वहीं रवींद्र जडेजा गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखा रहे हैं और कुलदीप यादव के साथ मिलकर विकेट निकालते हैं। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी इतिहास रच रही है। ऐसे में मुश्किल है कि भारत की टीम में कोई भी बदलाव किया जाए.