Mar 12, 2023
जलते हुए पीड़ित ने आरोपी को पकड़ा; वह भी झुलसा
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस को दिए बयान में दिपांशु ने बताया कि कालू, एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में छावला इलाके में दो दोस्तों ने एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पीड़ित युवक ने आग की लपटों के बीच झुलसते हुए आग लगाने वाले आरोपित को भी पकड़ लिया। जिसकी वजह से आरोपित भी आग की चपेट में आ गया। दोनों का अब अस्पताल में इलाज चल रहा है। वारदात नौ मार्च की है। टीटू और एक लड़की उसके साथ काम करती हैं।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपित का अस्पताल में इलाज जारी है। द्वारका जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि घायल पीड़ित दिपांशु ( 23 ) अपने परिवार के साथ नजफगढ़ स्थित कश्मीरी कालोनी में रहता है।
पुलिस को दिए बयान में दिपांशु ने बताया कि कालू, टीटू और एक लड़की उसके साथ काम करती हैं। युवती और उसकी लंबे समय से दोस्ती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से युवती ने दिपांशु से बात करना कम कर दिया था। जिसको लेकर दिपांशु परेशान रहने लगा था। दिपांशु को शक था कि टीटू ने युवती से दोस्ती कर ली है।
दिपांशु ने टीटू का विरोध शुरू कर दिया। दोनों के बीच कई बार इस बात को लेकर झगड़े भी हुए। टीटू ने कालू को दिपांशु के बारे में सारी बात बताई और उसे अपने साथ मिला लिया। जिसके बाद नौ मार्च को दिपांशु ने टीटू का फिर इसी बात को लेकर विरोध शुरू किया। जिस पर कालू और टीटू ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया।
झगड़े के दौरान कालू ने मौके पर मौजूद एक प्लास्टिक गैलन से पेट्रोल दिपांशु के ऊपर उड़ेल दिया । दिपांशु पर पेट्रोल डालने के बाद टीटू ने माचिस से आग लगा दी। आग लगाने के दौरान दीपांशु ने टीटू को पकड़ लिया। जिसके चलते वह भी आग की चपेट में आ गया। टीटू और दिपांशु को जलता हुए देखकर कालू वहां से फरार हो गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद छावला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस ने दोनों को जाफरपुरकलां स्थित आरटीआरएम अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने दिपांशु के बयान पर मामला दर्ज कर कालू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।








