Loading...
अभी-अभी:

आनलाइन कोचिंग कार्यक्रम चलाएंगे साइ और एफआईएफएफ

image

Apr 17, 2020

कोविड-19 महामारी के कारण जब देश भर में लॉकडाउन है तब अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के सहयोग से एक आनलाइन कोचिंग कार्यक्रम तैयार किया है जो अगले सोमवार से शुरू होगा। यह 13 दिवसीय कोर्स दो मई को समाप्त होगा और इसमें साई और एआईएफएफ का लाइसेंस रखने वाले कोच भाग ले सकेंगे। इस कार्यक्रम में 400 से 500 कोच के भाग लेने की संभावना है। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें चोटों से बचाव, वीडियो विश्लेषण, आयु वर्ग की टीमों को कोचिंग आदि शामिल हैं। एआईएफएफ के कोच शिक्षा कार्यक्रम के प्रमुख और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सैवियो मेडिरा ने कहा, ‘‘यह एआईएफएफ और साइ की शानदार पहल है जिससे देश भर के कोच को कुछ सीखने का मौका मिलेगा। इससे फुटबाल कोचिंग को लेकर उनकी विचार प्रक्रिया तरोताजा हो जाएगी।’’