Mar 16, 2023
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मैच मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया। इस मैच में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में मुल्तान ने शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स को 84 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
मैच में मुल्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में लाहौर कलंदर्स की पूरी टीम 14.3 ओवर में 76 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि क्वालीफायर-1 में मिली हार के बाद लाहौर कलंदर्स की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है। लाहौर के पास अभी एक और मौका है कि वह फाइनल में अपनी जगह बना सकता है। एलिमिनेटर राउंड में अभी इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच भिड़ंत होनी है।
एलिमिनेटर में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसका सामना क्वालीफायर 2 में लाहौर कलंदर्स से होगा। ऐसे में शाहीन अफरीदी की टीम की कोशिश होगी कि वह दूसरा मौका नहीं गंवाए और फाइनल में पहुंच कर मुल्तान सुल्तान से अपनी हार का बदला चुकता करें। मुल्तान सुल्तान के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बुरी तरह से फ्लॉप रही।
मुल्तान सुल्तान के लिए बल्लेबाजी में ओपनर बल्लेबाज उस्मान खान और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की दमदार साझेदारी की। इसके अलावा कायरन पोलार्ड ने 34 गेंद में 57 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के भी लगाए। पोलार्ड की इस दमदार बल्लेबाजी से मुल्तान ने 160 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं लाहौर की गेंदबाजी की बात करें तो हारिस राउफ को छोड़कर कोई असरदार नहीं रहा।