Loading...
अभी-अभी:

विनेश फौगाट ने CAS के सामने पेरिस ओलिंपिक पर खुलकर बात की, वजन बढ़ने का कारण भी बताया

image

Aug 10, 2024

Paris Olympic 2024 :  विनेश फौगाट ने पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर 1 युई सुसाकी को हराकर वापसी की, इसके बाद सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. हालांकि फाइनल मुकाबले से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. फिर विनेश फोगाट ने इस मामले में CAS (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स) में अपील की, जहां उन्होंने पेरिस ओलंपिक की पोल खोल दी.

विनेश ने किया बड़ा दावा!

विनेश ने सीएएस को बताया कि महत्वपूर्ण फाइनल मैच से पहले उनका वजन क्यों बढ़ गया और वह इसे कम नहीं कर सके. विनेश ने कहा कि कुश्ती की जगह और जहां एथलीट को रोका गया है उसके बीच की दूरी एक बड़ा कारण था. इसके अलावा मैच का शेड्यूल भी काफी व्यस्त रखा गया था जिसके कारण वह अपना वजन कम नहीं कर पाईं.

आज फैसला आने की संभावना है

बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और विनेश फोगाट की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट में दलीलें पेश कीं. उन्होंने विनेश को न्याय दिलाने के लिए तमाम तरह की कानूनी दलीलें पेश कीं और तर्क पेश किये. इस मामले में 9 अगस्त को करीब 3 घंटे तक सुनवाई भी हुई थी. एनाबेले बेनेट ने मामले की सुनवाई की और आज फैसला सुनाने की उम्मीद है.  आईओए को उम्मीद है कि फैसला विनेश के पक्ष में जाएगा.

Report By:
Devashish Upadhyay.