May 4, 2024
बीजनौर: एकतरफा प्यार के चलते छात्र ने कंप्यूटर टीचर को मारी गोली
UP NEWS: बीजनौर में एक तरफा प्यार में पागल छात्र ने अपनी कंप्यूटर टीचर को गोली मार दी। टीचर द्वारा प्रपोजल ठुकराए जाने से नाराज छात्र ने वारदात को अंजाम दिया।
उत्तर प्रदेश के बीजनौर में शुक्रवार को एक कंप्यूटर सेंटर में महिला टीचर छात्रों को पढ़ा रही थी, इस दौरान एक पूर्व छात्र प्रशांत कोचिंग सेंटर में घुस आया और टीचर को गोली मारकर फरार हो गया, गोली चलने से सेंटर में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद घायल टीचर को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुए घायल शिक्षिका को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, सूचना मिलते ही एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी और सीओ सिटी संग्राम सिंह मौके पर पहुंचे.
प्रपोज़ल रिजेक्ट होने से था नाराज
खबर के मुताबिक आरोपी छात्र शिक्षिका से एकतरफा प्यार करता था, छात्र ने टीचर को प्रपोज किया था लेकिन टीचर ने उसका प्रपोज़ल ठुकरा दिया था. जिसके चलते नाराज छात्र ने वारदात को अंजाम दिया
गिरफ्तार हुआ अरोपी छात्र
आरोपी प्रशांत ने साल 2022 में कंप्यूटर सेंटर से डीएमटी और टेली का कोर्स किया था, जानकारी के मुताबिक आरोपी तभी से शिक्षिका से बात करने का प्रयास करता था, बता दें कि आरोपी ने कोर्स का फिर से अभ्यास करने की बात कही थी, इसके बाद शुक्रवार को सेंटर पहुंच कर उसने वारदात को अंजाम दिया, उधर पुलिस ने आरोपी प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया, बता दें की पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है।