Loading...
अभी-अभी:

Lucknow : Durgesh Yadav की हत्या से प​हले का वीडियो, लेडी डॉन ने की थी बेरहमी से पिटाई

Sep 4, 2020

Lucknow पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-14 में Durgesh Yadav की हत्या करने वाले हमलावरों ने पहले कमरे में बंद कर उसकी पिटाई की थी। करीब 20 मिनट तक हमलावर कभी उसका गला घोंटते तो कभी लात व घूंसे से मारते थे। कोई उसके दोनों हाथों को बेल्ट से बांधता, ताकि वह भाग न सके। वह अपने साथियों से बचाने की गुहार लगा रहा था लेकिन हमलावरों ने गन प्वाइंट पर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया था।