Loading...
अभी-अभी:

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर ने पीपीई किट पहनकर किया डांस, 34 लाख बार देखा गया वीडियो

image

Sep 4, 2020

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा इन दिनों अपने वीडियो को लेकर सुर्खियों में छायी हुई हैं। वैसे तो धनाश्री आये दिन कोई न कोई वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करती रहती हैं लेकिन इस बार जो वीडियो उन्होंने साझा किया है वो कुछ खास है। बता दें कि, धनाश्री ने पीपीई किट पहनकर एक डांस का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कुर्ता पजामा सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं। अब तक इस वीडियो को 34 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं उन्होंने अपने फैंस को कोरोना के चलते सुरक्षा एवं सावधानी बरतने को भी कहा है।

वहीं युजवेंद्र चहल ने भी धनाश्री के साथ 'रसोड़े में कौन था?' पर परफॉर्म किया है। लोगों को यह  वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल 'कोकीला बेन' बने, तो वहीं मंगेतर धनश्री 'गोपी बहू' बनीं। वीडियो में धनश्री के क्यूट एक्सप्रेशन्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।

 

https://twitter.com/DhanshreeVerma9/status/1301432137766170625