Dec 12, 2021
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, 'चुनाव अचार संहिता लगने दो, तब इस बारे में बातचीत करेंगे। वहीं दूसरी तरफ 3 कृषि कानून की समाप्ति के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर जमे किसान घर वापस लौट रहे हैं। आज यानी रविवार सुबह भी किसान ट्रैक्टर पर जाते हुए नजर आ रहे है, वहीं इस दौरान राकेश टिकैत भी वहां मौजूद थे।
इस फैसले से सभी किसान खुश
मीडिया से बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा, 'किसान जीत के साथ वापस घर लौट रहे हैं। इस दौरान सभी किसान खुश हैं। ये पल सभी को भावुक करने वाला है। ये सभी लोग याद आएंगे। फिलहाल आंदोलन के दौरान सभी लोग एक परिवार का हिस्सा बन गए है।' इसी के साथ उन्होंने यूपी में विधानसभा चुनाव में योगी सरकार के विरोध के सवाल पर कहा, 'अभी चुनाव अचार संहिता लगने दो और किसानों को घर पहुंच जाने दो, उसके बाद तय करेंगे कि क्या करना है। उत्तर प्रदेश सरकार भी अपना काम करे।
आंदोलन समाप्ति की घोषणा
बता दें कि बीते नवंबर महीने में तीन कृषि कानून की वापसी और केंद्र सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव पर बनी सहमति के बाद किसान संगठनों की ओर से बीते गुरुवार को आंदोलन समाप्ति की घोषणा कर दी गई थी। आप सभी जानते ही होंगे 1 साल से ज्यादा समय से दिल्ली के आसपास के सभी बार्डर इलाकों में किसान आंदोलन चल रहा था। हालाँकि केंद्र सरकार द्वारा बातचीत समाप्त होने पर बीते शनिवार से किसानों का घर लौटना शुरू हो चुका है।