Loading...
अभी-अभी:

MP : विधानसभा के सत्र में आज क्या हुआ ?

image

Jul 2, 2024

 एकतरफ लोकसभा का सदन चल रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश में भी विधानसभा का सदन चल रहा है. दोनो ही सदनों में भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. एकतरफ जहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi के हिंदू वाले बयान का तगड़ा विरोध बीजेपी कर रही है तो वहीं मध्यप्रदेश में विपक्षी कांग्रेस विधायक बीजेपी का नर्सिग घोटाले को लेकर विरोध कर रहे है. मध्यप्रदेश विधानसभा में यह देखा गया की बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi के हिंदू वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए सदन में हंगमा कर दिया. जिस वजह से विधानसभा अध्यक्ष Narendra Singh Tomar को कुछ वक्त के लिए विधानसभा को स्थगित करना पड़ा. दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक भी नर्सिग घोटाले को लेकर अपना विरोध लगातार दर्ज करा रहे है. आज भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर युवा कांग्रेस भी 24 घंटे का सत्याग्रह कर अपना विरोध नर्सिग घोटाले को लेकर दर्ज करा रही है.

 

MP में बीजेपी विधायकों की मांग – पूरी कांग्रेस माफी मांगे

विधानसभा की कार्रवाई के शुरु होने से पहले ही बीजेपी विधायकों का कहना था की जो बयान Rahul Gandhi ने संसद में दिया , उससे पूरे बहुसंख्यक समाज का अपमान हुआ है. सिर्फ Rahul को ही नहीं पूरी कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी ही चाहिए.

 कांग्रेस अध्यक्ष को Rahul से इस्तीफे को लेकर बात करनी चाहिए – CM Mohan Yadav

मुख्यमंत्री Mohan Yadav का कहना है की Rahul की बातों से कई कांग्रेस के भी नेता असहमत है. इसिलिए , मुझे लगता है की कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge को इस मामले में पूरी जानकारी जुटानी चाहिए है और Rahul Gandhi से इस्तीफे की बात करनी चाहिए.

 

मुख्यमंत्री यादव ने किया लोकपथ एप का लोकार्पण

लोकपथ एप से अब लोग सीधे ही शिकायत कर सकते है. इस एप की वजह से अब जो भी शिकायत है वो सीधे संबधित अधिकारी तक पहुंच जाएगी. इस एप को www.mppwd.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. फिर एप पर जाकर सड़को के पॉट होल , पेच का फोटो लेकर डाले. इससे शिकायत सीधे ही अधिकारी तक पहुंच जाएगी. 7 दिन के अंदर ही सुधार होने की भी बात करी गई है. सुधार होने के बाद जिसने शिकायत की है उसको मोबाईल पर जानकरी भी मिलेगी. आज इस एप को प्रदेश की विधानसभा से शुरु किया गया है.

 

नर्सिग घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस कर रही है सत्याग्रह

मध्यप्रदेश की युवा कांग्रेस ने गांधीवादी तरीके से नर्सिग घोटाले का विरोध करना ठीक समझा है. भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे के सामने यह सत्याग्रह 24 घंटे के लिए किया जाना है. इसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए है. पूर्व चिकित्सा मंत्री और अभी प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस अपना यह प्रदर्शन कर रही है.  

 

 

 

Report By:
Devashish Upadhyay.