Loading...
अभी-अभी:

MP: विधानसभा अध्यक्ष ने आज दिया था चर्चा का आश्वासन , क्या आज हो पायेगी नर्सिग घोटाले पर सदन में चर्चा ?

image

Jul 2, 2024

MP NURSING SCAM :  मध्यप्रदेश की विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. विपक्षी कांग्रेसी विधायकों का कहना साफ है की नर्सिग घोटाले पर तो चर्चा होनी ही चाहिए. इसी को लेकर कल के दिन विधानसभा में बहुत हंगामा हुआ औऱ फिर आखिर में सदन को कल के लिए  स्थगित करना ही पड़ा. अब आज भी सवाल यही है की क्या नर्सिग घोटाले को लेकर सदन में चर्चा हो पाएगी या नहीं.  

सदन में कल क्या हुआ

कल के सदन में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जो मामला न्यायालय के विचाराधीन है, उस पर चर्चा नहीं की जा सकती.  हालांकि, विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा कि वह ऐसे विषय पर चर्चा चाहते हैं जो न्यायालय के विचाराधीन नहीं है.  विपक्ष के हंगामे के कारण अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को सदन की कार्यवाही कम से कम एक घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी.  जब विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, तो तोमर ने विपक्ष को आश्वासन दिया कि प्रासंगिक नियम के तहत वह कल यानी मंगलवार को इस मामले पर चर्चा की अनुमति देंगे. 

सीएम ने विपक्ष को जोश में आकर कुछ न कहने की चेतावनी दी

जब विपक्ष नर्सिंग घोटाले पर चर्चा के लिए सत्ता पक्ष पर दबाव बना रहा था, एक के बाद एक आरोप लगा रहा था, तब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी मुद्दे से नहीं डरती.  हालांकि, उन्होंने विपक्ष को जोश में आकर कुछ न कहने की चेतावनी दी.  उन्होंने कहा, "हमें इस तरह की बातें सुनने की आदत नहीं है . हम किसी से नहीं डरते. "

Report By:
Devashish Upadhyay.