Loading...
अभी-अभी:

Rishikesh घूमने का सबसे अच्छा समय

Sep 24, 2023

ऋषिकेश को सबसे ज्यादा उसकी राफ्टिंग एक्टिविटी के लिए जाना जाता है. यहां देखने और करने के लिए और भी कुछ है, लेकिन लोग सबसे ज्यादा यहां राफ्टिंग करने के लिए आते हैं।

गर्मियों में तो यहां सबसे ज्यादा भीड़ राफ्टिंग को ही लेकर रहती है। हालांकि इस एक्टिविटी को मानसून के दौरान बंद कर दिया जाता है, लेकिन बारिश का मौसम खत्म होने के बाद इसे फिर से शुरू कर दिया जाता है। पर शायद अब आपको ये एक्टिविटी थोड़ी महंगी पड़ सकती है.

हाल ही में इसे फिर से शुरू किया गया है, और शुरू करते ही, फ्टिंग एसोसिएशन के अधिकारियों ने इसके किराए में वृद्धि करने की घोषणा की है। बता दें, इस एक्टिविटी की कीमतों में बढ़ोतरी पांच साल बाद हो रही है। वृ‌द्धि 20 से 30 प्रतिशत की सीमा में होने का अनुमान है।

ऋषिकेश में पांच अलग-अलग स्थानों पर राफ्टिंग कराई जाती है, इन जगहों पर इस एक्टिविटी का अनुभव भी अलग-अलग देखने को मिलता है। रिपोर्ट के मुताबिक इन स्थानों में फूलचट्टी, ब्रहमपुरी, मरीन ड्राइव, शिवपुरी और कौडियाला जैसी जगह शामिल हैं। बता दें, इस लिस्ट में कौडियाला सबसे लंबा राफ्टिंग वाला रास्ता है, जो रोमांचकारी रैपिड्स और प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है।

इस बीच, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और मरीन ड्राइव लोगों की प्राथमिकताओं पर तैयार किए गए हैं। इसमें तीन, चार और पांच घंटे तक चलने वाले रोमांच शामिल हैं। ऋषिकेश घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियां है, जिसमें आप अक्टूबर से फरवरी के बीच जा सकते हैं, वहीं गर्मियों में आप मार्च से जुलाई के बीच जा सकते हैं। गर्मियों में यहां लोग सबसे ज्यादा राफ्टिंग करने के लिए पहुंचते हैं। सबसे ज्यादा यहां दोस्तों के ग्रुप्स को देखा जाता है।