Sep 24, 2023
फिल्म निर्माता एकता कपूर (EKTA KAPOOR) ने मुंबई में गणपति विसर्जन किया। एकता के पिता दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र कपूर (JITENDRA KAPOOR) और भाई तुषार कपूर (TUSHAR KAPOOR) भी विसर्जन में शामिल हुए.
बता दें कि, एकता कपूर ने अपने घर में गणपति पूजा के बाद उनका विसर्चन किया. गणेश विसर्चन के दौरान एकता कपूर और उनके पिता जीतेंद्र भावुक नजर आया. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.







