Loading...
अभी-अभी:

रेसलर साक्षी ने लिया पहलवान से शादी करने का फैसला

image

Aug 29, 2016

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक मैडल जीतने के बाद साक्षी ने जल्द ही शादी करने का फैसला लिया है। हाल ही में रियों ओलंपिक में साक्षी ने 58 किलो ग्राम वर्ग रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था।साक्षी ने अपने हमसफर के बारे बताया कि, “होने वाले पति का नाम अभी गुप्त रख रही हूं। लेकिन वो भी एक पहलवान है। अगले टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में उनका कोई दखल नहीं होगा। वो बहुत ही सहयोग करने वाले हैं। मेरे सपने को अपना सपना समझते है। शादी के बाद मैं एक अच्छा दोस्त पाने वाली हूं। मेरी तैयारियों में वो मेरी मदद करेंगे. मुझे भरोसा है कि शादी के बाद रेसलिंग में दिक्कत नहीं आएगी”।

आपको बता दें कि रियो ओलंपिक में जब सवा सौ करोड़ देशवासियों को एक मेडल का इंतजार था तब साक्षी मलिक ने ही मेडल का सूखा खत्म किया था. रातों रात साक्षी मलिक करोड़ों लोगों की शान बन गईं. रियो से देश लौटने के बाद साक्षी का दिल्ली से लेकर रोहतक तक शानदार स्वागत हुआ। साक्षी ने इस मौके पर पत्रकारों से शादी को लेकर ज्यादा बात नहीं की थी. लेकिन अब उन्होंने बताया है कि इसी साल वो शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।