Loading...
अभी-अभी:

सहायक आरक्षक की नक्सलियों ने की हत्या

image

Oct 12, 2016

बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने एक पुलिस जवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जांगला थाना क्षेत्र के नेमेड़ गांव के बाजार में वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक सहायक आरक्षक लखमू तेलाम (35) विजयनगर गांव निवासी है। अधिकारियों ने नक्सलियों की तलाश में पुलिस दल को रवाना कर दिया है। 

दरअसल, आरक्षक लखमू तेलाम बाजार में सामान खरीदने गए थे। तभी नक्सलियों के एक दल ने उनपर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक जवान छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था।