Loading...
अभी-अभी:

लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंचे SRK, पति के साथ Sunny Leone ने किए दर्शन

Sep 24, 2023

मुंबई (Mumbai) में लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) के दर्शन के लिए सैंकड़ों लोग पहुंचते हैं। वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी यहां अपने छोटे बेटे अबराम (Abram khan) के साथ दर्शन के लिए पहुंचे। दोनों ने गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) के पैर छुए और आशीर्वाद लिया. दर्शन के बाद पंडाल समिति ने शाहरुख को बप्पा की एक तस्वीर भी भेंट की. वहीं सनी लियोनी (Sunny Leone) भी अपने पति के साथ लालबागचा राजा का आशीर्वाद लेने पहुंची. इस दौरान फैंस ने उन्हें घेर लिया.