Loading...
अभी-अभी:

पुलिस को मिली कामयाबी, इनामी वारंटी नक्सली गिरफ्तार

image

Jul 3, 2017

धमतरी : जिले के खल्लारी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। पुलिस ने खल्लारी थाना ईलाके के जोगीबिरदों के जंगल से एक इनामी वारंटी नक्सली को गिरफ्तार किया हैं। वही पुलिस ने नक्सली के कब्जे से 1 भरमार, 1 माउजर सहित 4 राउंड जब्त किया हैं। पुलिस के गिरफ्त में आये नक्सली का नाम जीवन उर्फ रमेश नेताम हैं। जो मैनपुर नुआपाड़ा के नक्सली संगठन एलपीजी का सदस्य हैं। बताया जा रहा हैं कि नक्सली जीवन के उपर राज्य शासन और गरियाबन्द पुलिस ने तकरीबन 1 लाख 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ हैं। नक्सली ने तीन अलग-अलग हत्याओं के संगीन वारदातों को अंजाम दिया हैं। खल्लारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोगीबिरदों के जंगल में नक्सली मौजूद हैं। जिसके बाद पुलिस की सर्चिग टीम जंगल रवाना हुई। इस दौरान पुलिस और नक्सली के बीच में जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग थमने के बाद नक्सली भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने पीछाकर नक्सली को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए नक्सली गरियाबंद इलाके के भालूपानी गांव का रहने वाला हैं।  जो पिछले 10 सालों से नक्सली मूवमेंट में शामिल होकर बड़े वारदातो को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपी नक्सली को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई हैं। पुलिस का दावा हैं कि पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं।