Jul 3, 2017
इंदौर : जिले में आत्महत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले आशीष बड़ोनिया ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं था, जब उसका दोस्त आकाश किसी काम से उसको घर बुलाने आया, तब घटना की जानकारी हुई। आकाश ने घटना की जानकारी आशीष के परिजनों को दी। परिजन आशीष को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पातल लेकर गये, जहां डॉक्टरो ने आशीष को मृत घोषित कर पुलिस को सुचना दे दी। फिलाहल पुलिस ने मर्ग कायम कर परिवार के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी हैं।