Loading...
अभी-अभी:

ट्रेन में पूर्व सांसद की पत्नी से मारपीट

image

Jun 30, 2017

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद की पत्नी के साथ गरीब रथ एक्सप्रेस में मारपीट होने का मामला सामने आया हैं। पूर्व सांसद देवव्रत सिंह की पत्नि विभा सिंह अपने परिवार के साथ गरीब रथ एक्सप्रेस से उत्तरप्रदेश जा रही थी। ट्रेन के जी 10 बोगी में सवार हुई थी, ट्रेन उस्लापुर पहुंची तो बिलासपुर के मिश्रा परिवार के लोग भी सवार हुये। बर्थ में बैठने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद मिश्रा परिवार का एक युवक और छोड़ने आये दो लोगों ने विभा सिंह के साथ मारपीट की। इस पूरे मामले की जानकारी विभासिंह ने देवव्रत सिंह को दी। पेंड्रारोड स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही गौरेला पुलिस और ब्लॉक कॉग्रेंस के लोग स्टेशन पहुंचे, जहां आरपीएफ और जीआरपी ने बयान दर्ज किया और ट्रेन को रवाना कर चलती ट्रेन में ही आगे की कार्यवाई करने की बात कही। वहीं दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। गौरेला पुलिस इसे आरपीएफ और जीआरपी का मामला बता रही हैं। रेलवे के रनिंग स्टाफ ने विभा सिंह को दूसरी बोगी में बैठाकर आगे की यात्रा करा रही हैं।