Loading...
अभी-अभी:

मोबाइल दुकान में चोरी, 1 लाख का माल पार 

image

Jun 30, 2017

धमतरी : बेलरगांव में एक मोबाइल दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया हैं। चोरों ने आधी रात को दुकान का ताला तोड़कर 8 मंहगे मोबाइलो पर हाथ साफ कर दिया हैं। चोरी हुई मोबाइलों की कीमत करीब 1 लाख रूपये बतायी जा रही हैं। दुकानदार के शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई हैं। बताया जा रहा हैं कि गुरूवार को बेलरगांव का बाजार था। दुकानदार शाम को दुकान बंद कर घर चला गया, सुबह जब दुकान खोलने आया तो शटर का ताला खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा हुआ था और आठ नग मंहगा मोबाइल गायब था। जिसकी जानकारी दुकानदार ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी हैं।