Loading...
अभी-अभी:

जीआरपी की कार्रवाई में 800 किलो पनीर ज़ब्त

image

Jul 4, 2017

रायपुर : रेलवे स्टेशन में नकली खाद्य सामग्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी हैं। आज सुबह जीआरपी की कार्रवाई में करीब 800 किलो पनीर ज़ब्त किया गया हैं। जीएसटी बिल के बदले टीन नंबर से बिल लाया गया था। जब्त पनीर के नकली होने के साथ-साथ टैक्स चोरी का भी संदेह हैं। भोपाल से अमरकंटक एक्सप्रेस से सुबह 8 बजे पनीर आया था। इसके पहले भी कई खेपें आ चुकी हैं। किसी आरोपी की पकड़ नहीं हुई हैं। लेकिन भोपाल से खेप भेजने वाले का नाम किशन मोदी बताया जा रहा हैं। बिल में पनीर की कीमत 120 रुपये बताई जा रही हैं। जो सामान्य कीमत से काफी कम हैं, जिससे भीं पनीर के नकली होने का संदेह बनता हैं।