Jul 3, 2017
इंदौर : जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में दो युवकों ने गैरेज संचालक को धमकाने के लिये देशी कट्टे से हवा में फायर कर दी और फरार हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक देशी कट्टा जब्त किया। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के द्वारका गार्डन के पास अमृत सरदार का गैरेज हैं। रविवार रात अमृत सरदार अपने गैरेज पर बैठा था, तभी दो युवक विनय दुबे और प्रतीक कदम अमृत सरदार के पास आये और विवाद करने लगे। विनय दुबे ने अचानक अपने पास से देशी रिवाल्वर निकाली और अमृत सरदार को पैसे जल्दी देने का कहकर हवा में फायर कर दी और फरार हो गये। अमृत सरदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया हैं। विनय दुबे का कहना हैं कि अमृत सरदार ने उससे अप्रैल 2016 में 4 लाख रुपये उधार लिये थे, जिसके कागजात भी उसके पास है। बार बार रुपये मांगने पर भी अमृत सरदार ने रूपये नहीं दिये। तो आवेश में आकर उसने अमृत सरदार को डराने के लिये हवा में गोली चला दी।