Jul 3, 2017
रायपुर : दिल्ली दौरे पर गये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से सौजन्य मुलाकात की हैं। मुख्यमंत्री ने जीएसटी लागू होने पर बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया। बताया जा रहा हैं कि अरूण जेटली ने मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के आग्रह को स्वीकार करते हुये 9 जुलाई को राजधानी आने पर अपनी सहमति दी हैं। अरूण जेटली राजधानी रायपुर में जीएसटी से संबंधित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। हालांकि अरूण जेटली डॉ.रमन सिंह की हुई मुलाकात का ब्यौरा आना बाकी हैं, लेकिन जेटली के छत्तीसगढ़ आने की पुष्टि कर दी गई हैं। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों को मिलने वाली केंद्रीय राशि से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की हैं।