Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छ भारत मिशन : शौचालय निर्माण की राशि गबन करने का मामला उजागर, सरपंच और सचिवों के खिलाफ FIR दर्ज

image

Jan 17, 2020

रवि गोयल : स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय निर्माण की राशि गबन करने वाले, 9 ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों के खिलाफ जिला प्रशासन ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। दरअसल शौचालय निर्माण के बाद भी शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं दिए जाने की शिकायत जिला पंचायत के अधिकारियों को मिल रहा थी। लगातार मिल रही शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ ने मामले की जाँच करवाई तो जाँच से स्पष्ट हो गया कि शौचालय निर्माण की राशि ग्राम पंचायत के खाते में भेजा जा चुकी है लेकिन सरपंच सचिवों ने राशि हितग्राहियों को वितरित नहीं की है और राशि का गबन कर लिया गया है।

बता दें कि, बार-बार नोटिस देने के बाद भी शौचालय अनुदान की राशि हितग्राहियों को नहीं दी गई, जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी किए हैं। जिसमें जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत कचंदा, सिंघुल, भैसमुडी,जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत हसौद, मलनी, सलनी, गाडामोर, जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत महुदा और जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत धुरकोट के सरपंच और सचिव शामिल हैं। इन सभी 9 ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश सम्बंधित जनपद के सीईओ को दिया गया है।