Aug 4, 2022
बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल बीते तीन दिनों से मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहें हैं वहीं भाजपा के प्रदेश कार्यालय में हो रही बैठक में आगामी चुनाव को लेकर मंथन जारी है बैठक में सूखा, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जा रही है बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री समेत मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद हैं।
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल के दौरे का आज तीसरा दिन है। वे लगातार बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक कर रहें हैं। भाजपा के मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
बैठक भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हो रही है। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर मोर्चा प्रकोष्ठ को सक्रिय करने मंथन किया जा रहा है। साथ ही सूखे की स्थिति, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने रणनीति बनाई जा रही हैं।
बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन महामंत्री पवन साय, किरणदेव, ओपी चौधरी, अमित साहू, अनुराग सिंह देव सहित तमाम मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं।