Loading...
अभी-अभी:

अब कौन सा शो करेंगे कमलनाथ : Jyotiraditya Scindia

Sep 4, 2020

विनोद शर्मा : दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरे दिन बीजेपी के संभागीय कार्यालय मुखर्जी भवन पहुंचे यहां उन्होंने बीजेपी के संगठन महामंत्री आशुतोष तिवारी के साथ बंद कमरे में मुलाकात की। इस दौरान वर्तमान राजनीतिक हालात और आने वाले समय में होने वाले उप चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। 

हर चुनाव को गंभीरता से लेना हमारा दायित्व : सिंधिया
मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि हर चुनाव को गंभीरता से लेना हमारा दायित्व है,कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक दल के लिए रीड की हड्डी होता है सब का मान सम्मान बनाए रखना हमारा काम है। हर एक कार्यकर्ता और नेता को जमीन पर डटकर काम करना है ताकि भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराए।

5 महीने का सीएम का कार्यकाल शानदार रहा
सीएम के कार्यकाल पर बोलते हुए कहा कि 5 महीने का मुख्यमंत्री का कार्यकाल शानदार रहा है, जिस तरीके से जनता के प्रति एक लगाव- श्रद्धा के साथ कार्य किया है चाहे कोरोना से निपटने का काम हो या वर्तमान में बाढ़ आपदा हो, चाहे एक-एक विधानसभा में विकास और प्रगति का कार्य हो,इन सभी बातों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और इस संभाग और पूरे देश में बीजेपी का परचम लहराने का काम करेंगे। 

सदस्यता अभियान में फर्जी सदस्यों को जोड़े जाने के सवाल पर सिंधिया का जवाब 
कांग्रेस द्वारा लगातार सदस्यता अभियान में फर्जी सदस्यों को जोड़े जाने के सवाल पर कहा कि जब कांग्रेस के पास कुछ कहने को नहीं होता है तो वह कांपने लगती है, एक एक व्यक्ति का डाटा बीजेपी अध्यक्ष के पास है। कांग्रेस भाजपा की चिंता ना करें कांग्रेस अपने खोये हुए जनता के बीच विश्वास को पाने का प्रयास करें।