Jun 23, 2021
अवमानना मामले में राहुल गांधी आज गुजरात की अदालत में पेश हो सकते हैं। पीएम पर मोदी उपनाम को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ भाजपा विधायक ने उनपर कोर्ट में अवमानना की याचिका लगाई थी। जिसपर सूरत कोर्ट में सुनवाई होगी।
बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर कर कहा था कि राहुल गांधी ने "सभी मोदी चोर हैं" बोलकर मोदी समाज का अपमान कर मानहानि की है। अब इसी मामले की सुनवाई को लेकर राहुल गांधी कल सूरत आ सकते हैं।
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि "नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी, सबके पास मोदी सरनेम है, हर चोर का मोदी सरनेम क्यों है?"
उनके इसी बयान के बाद बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने मोदी जाति का अपमान किया है। राहुल गांधी के इस बयान पर खूब विवाद हुआ था।