Loading...
अभी-अभी:

प्रेग्नेंट थीं तुनिषा शर्मा? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुए ये खुलासे 

image

Dec 26, 2022

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की आत्महत्या हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते शनिवार को 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस ने सीरियल के सेट पर फांसी लगा ली। इस बीच सभी को तुनिषा शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार था। इस बीच तुनिषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई अहम सवाल सामने आए हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में तुनिशा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड शिजान मोहम्मद खान (Sheezan Khan) को भी हिरासत में ले लिया है।

क्या प्रेग्नेंट थीं तुनिषा शर्मा?
Tunisha Sharma: पिछले दो दिनों से तुनिषा शर्मा को लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है। तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड की खबर सामने आने के बाद हर तरफ चर्चा थी कि टीवी एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। ऐसे में तुनिषा शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस अफवाह को खारिज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि तुनिषा शर्मा प्रेग्नेंट नहीं थी। तुनिषा शर्मा के शरीर पर चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए।

एक्ट्रेस की मौत दम घुटने (फांसी के बाद) से हुई। इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में वो अहम सवाल भी शामिल है, जिसमें कहा गया है कि तुनिषा शर्मा की मौत मर्डर नहीं बल्कि सुसाइड थी। गौरतलब हो कि तुनिषा की मौत के बाद 25 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे मुंबई के जेजे अस्पताल में तुनिषा शर्मा का पोस्टमॉर्टम किया गया था। इस दौरान करीब 4-5 डॉक्टर भी मौजूद रहे और इस पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

एसीपी चंद्रकांत जाधव प्रेस कांफ्रेंस
रविवार को तुनिषा शर्मा के आत्महत्या मामले को लेकर वलीव थाने में पत्रकार वार्ता की गई। इस बीच एसीपी चंद्रकांत जाधव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा- पोस्टमार्टम में फांसी से मौत स्पष्ट है। लव जिहाद जैसी बात अभी सामने नहीं आई है। जरूरत पड़ने पर क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकते हैं। इस सीरियल की शूटिंग जून 2022 से चल रही थी। शिजान और तुनिशा रिलेशनशिप में थे, ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद तनिशा ने स्ट्रेस के चलते सुसाइड कर लिया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने शिजान के 7 दिन के रिमांड की मांग की। 4 दिन का रिमांड मिला है।