Dec 26, 2022
नए साल में एमपी में कई बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9-10 और 11 जनवरी को इंदौर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वर्चुअल माध्यम से मार्गदर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में चल रही योजनाओं की भी जानकारी दी। पीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान- मध्य प्रदेश में 8, 9 और 10 जनवरी को टूरिस्ट इंडियन कन्वेंशन होने जा रहा है। मप्र में दुनिया के 80 देशों से प्रवासी भारतीय आएंगे। मध्यप्रदेश की परंपरा के अनुसार उनके स्वागत की तैयारी चल रही है। टूरिस्ट इंडिया कन्वेंशन का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे।
मध्यप्रदेश में 11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति दोनों कार्यक्रमों का दौरा कर रहे हैं। कई देशों के मंत्री प्रतिनिधिमंडल लेकर आ रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में टूरिस्ट इंडिया डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।मुख्यमंत्री ने इंदौर में होने वाले टूरिस्ट इंडिया डे, जी-20 समिट, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कार्यक्रमों की जानकारी दी। । अगले महीने जनवरी में शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तैयारियों की जानकारी दी।
मध्यप्रदेश में 11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर में होने वाले इस समिट में 68 से अधिक देशों के व्यापारी, निवेशक, 34 देशों के राजदूत और विभिन्न स्तरों के राजनयिक भाग लेंगे। सम्मेलन में देश के सौ से अधिक उद्योगपति हिस्सा लेंगे।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 68 से ज्यादा उद्योग समूहों ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है। इनमें आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, अदानी समूह के प्रणब अदानी, टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा, बजाज फिनसर्व के सीएमडी संजीव बजाज, गोदरेज इंडस्ट्रीज के सीएमडी नादिर गोदरेज, आईटीसी के संजीव पुरी, किर्लोस्कर के संजय किर्लोस्कर शामिल हैं। इस समिट में देश के करीब सौ बिजनेसमैन और कई देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
मध्य प्रदेश के मध्यम और लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष अभय फिरोदिया, पिरामल एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अजय पीरामल, जेके सीमेंट लिमिटेड के राघवपत सिंघानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर के संजीव मेहता, भारती एंटरप्राइजेज के राकेश भारती मित्तल भाग लेंगे। शिखर।
सरकार को लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप के सीईओ एसएन सुब्रमण्यम की भी सहमति मिल गई है। साथ ही सिएट टायर्स के अनंत गोयनका, डालमिया भारत ग्रुप के पुनीत डालमिया, एचईजी के रवि झुनझुनवाला, जेके टायर्स के रघुपति सिंघानिया, वॉल्वो ग्रुप इंडिया के कमल बाली, एस्सार लिमिटेड के प्रशांत रुइया, मेदांता ग्रुप के डॉ। नरेश त्रेहन, डॉ। ग्लोबल समिट में डाबर इंडिया के त्रेहन मोहित मल्होत्रा आदि भी हिस्सा लेने वाले हैं।