Loading...
अभी-अभी:

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान केंद्रों के लिए दल रवाना 5000 कर्मचारी अधिकारी संपन्न करवाएंगे चुनाव*

image

Jun 24, 2022

मतदान सामग्री वितरण की गई।
बदनावर -त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में पंच ,सरपंच ,जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए शनिवार को मतदान होगा चुनावी शोरगुल गुरुवार शाम से थम गया।

निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए आज निर्वाचन में प्रयुक्त सामग्री का वितरण मतदान अधिकारी व पीठासीन अधिकारियों को किया गया।
 साथ ही कोरोना से सुरक्षा के लिए सामग्री शासकीय महाविद्यालय में वितरण की गई।
जिसके बाद मतदान दल संबंधित मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक मतदान दल को सुरक्षा की उपलब्ध करवाई गई है।
यहां पंचायत निर्वाचन में 1480 पंच, 89 सरपंच,25 जनपद सदस्य,  4 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होना है।

संपूर्ण बदनावर तहसील में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 55 हजार 986 है‌। 

जिनके मतदान के लिए कुल 286 मतदान केन्द्र बनाए गए है‌। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन व मतदान अधिकारी क्रमांक एक दो तीन एवं चार दल में 5 कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

इसके साथ ही पुलिस जवान एवं कोटवार भी मौजूद रहेंगे। इस प्रकार करीब दो हजार मतदान अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे।