Loading...
अभी-अभी:

Russia -रूस से भारत की तेल खरीद पिछले कुछ महीने में किस तरह से बढ़ी है.... उसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि...

image

Jun 24, 2022

रूस से भारत की तेल खरीद पिछले कुछ महीने में किस तरह से बढ़ी है.... उसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि... यूक्रेन के साथ लड़ाई शुरू होने से पहले रूस से भारत महज 0.2 फीसदी तेल खरीद रहा था.... अप्रैल महीने में यह बढ़कर 10 फीसदी पर पहुंच गया...आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल के बाद से भारत ने रूस से 50 गुना ज्यादा कच्चा तेल खरीदा है.... अब भारत के टोटल क्रूड ऑयल इम्पोर्ट में रूस की हिस्सेदारी बढ़कर 10 फीसदी पर पहुंच गई है....रूस से खरीदे जा रहे तेल में निजी कंपनियों की अच्छी खासी हिस्सेदारी है....ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए चीन सबसे बड़ा खतरा....,ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस ने कहा कि....वास्तविक नियंत्रण रेखा और दक्षिण चीन सागर में चीन के कदमों से उसकी आक्रामकता जाहिर होती है...मार्लेस चार दिवसीय यात्रा पर भारत में हैं..... पिछले महीने पीएम एंथली अल्बनीज की लेबर पार्टी के सत्ता में आने के बाद यह ऑस्ट्रेलिया के किसी वरिष्ठ नेता की पहली भारत यात्रा है....