Jan 17, 2020
राज बिसेन - बालाघाट जिले के बिरसा तहसील अंतर्गत नगरपालिका परिषद मलांजखंड अध्यक्ष मीना मर्सकोले व बैहर विधायक संजय उईके के द्वारा तीन अलग-अलग जगहों में मूर्ति का अनावरण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम बिरसा बस स्टैंड में महात्मा ज्योतिबा फुले, मलांजखंड राममंदिर में चक्रवर्ती राजा भोज व मोहगांव बस स्टैंड में वीरांगना रानी दुर्गावती की मूर्ति का अनावरण किया गया। गोंडवाना भवन में बिरसा मुंडा की मूर्ति के स्थापना के लिए भूमिपूजन भी किया गया। वहीं नपा सीएमओ लक्ष्मण सिंह सारस ने कहा कि इसके अलावा बिरसा बाजार को फुले मार्केट नाम देने की योजना है जिसे भविष्य में पूरा किया जाएगा।
पवार समाज के अलावा नगर पालिका अधिकारी व पार्षद गण भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से पवार समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष प्रहलाद पटले, पवार सर्कल के ब्लाक अध्यक्ष देवसिह बिसेन, पवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर के अध्यक्ष उमेश देशमुख, मरार माली समाज के अध्यक्ष पुनाराम कावरे, माखन पवार, बुद्धन सिंह मर्सकोले, कला जामरे, साहब सिंह मेरावी, पुष्पराज पारधी, राजू गुप्ता, रामनाथ ठाकरे, त्रिवेणी गोस्वामी (पार्षद) अंजू गुप्ता (पार्षद) लक्ष्मण सिंह सारस मुख्य नगर पालिका अधिकारी मलांजखंड व पार्षद गण उपस्थित रहे। नपा अध्यक्ष मीना मर्सकोले ने बताया कि उनके पांच वर्षीय कार्यकाल के अंतिम दिन ये शुभ कार्य किया गया है।