Jan 17, 2020
गणेश विश्वकर्मा - यातायात पुलिस ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन का आयोजन पन्ना पुलिस लाइन में किया। जहां पर पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक व स्कूल के छात्र छात्राओं को बुलाकर यातायात नियमों के लिए, चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह पिछले सात दिनों से जिले में चल रहा है। जिसमें अलग- अलग जगहों पर यातायात पुलिस के द्वारा लोगों के लिए यातायात नियमों के जागरूक हेतु विभिन्न कार्यक्रम किये। स्कूल के छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक में भाग लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
पन्ना पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस व यातायात का स्टाफ सहित शहर के गणमान्य नागरिक रहे मौजूद
इस अवसर पर पन्ना पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस व यातायात के स्टाफ और शहर के गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सबसे आकर्षक केंद्र बिंदु यमराज का रोल रहा, जो शहर के मोहनलाल जड़िया के द्वारा निभाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यमराज ने बताया कि किस प्रकार लोग शराब के नशे में वाहन चलाकर असमय मौत के मुंह में समा जाते हैं। लोगों को यमराज ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए, साथ ही हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। नहीं तो मुझे बेबस आना पड़ता है। इसी प्रकार पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने संबोधित करते हुए यातायात नियमों के विषय में बताया।