Loading...
अभी-अभी:

चिट्ठी भेजकर पत्नी को दिया तलाक तलाक तलाक, पुलिस ने दर्ज किया केस

image

May 22, 2024

Triple Talaq Case: मोदी सरकार द्वारा देशभर में तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित करने के बाद भी तीन तलाक के मामले थम नहीं रहे है. एसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में सामने आया जहां एक एमबीबीएस डॉक्टर ईशान सतानिया ने अपनी पत्नि को डाक से तीन बार चिट्ठी भेजकर तलाक दे दिया, जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया.  पुलिस ने आरोपी ईशान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने उसके खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक मुस्कान की शादी 20 नवंबर 2020 को घोंसला के रहने वाले ईशान से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति और ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। जिसके कारण वह अपने पति का घर छोड़कर अपने पिता के घर आलोट में रहने लगी। पीड़िता ने पहले अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

डाकघर से पत्र भेजकर दिया तीन तलाक

जब मुस्कान द्वारा आलोट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। फिर 28 फरवरी 2024 को ईशान ने पोस्ट ऑफिस के जरिए पहला तलाक पत्र भेजा। इसके बाद 2 अप्रैल को दूसरा तलाक और 8 मई को पत्र भेजकर तीसरा तलाक दिया गया। पत्नी का आरोप है कि उसे उसकी मर्जी के खिलाफ तीन तलाक दिया गया है. साथ ही तीन पत्र भी पुलिस के सामने सबूत के तौर पर पेश किये गये हैं.

Report By:
Author
ASHI SHARMA