Loading...
अभी-अभी:

केदारनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों की बस ट्रक से टकराई, दो महिलाओं की मौत, 15 से ज्यादा घायल

image

May 22, 2024

Punjab bus accident: पंजाब में लुधियाना के पास समराला में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के चहेला गांव में सुबह श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में मौजूद दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतक की हुई पहचान

घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर की मूल निवासी मीनाक्षी (51) और सरोजबाला (54) के रूप में की गई।

केदारनाथ यात्रा पर निकले

इंदौर के रहने वाले ऋषभ ने बताया कि हम लोग इंदौर के मूल निवासी हैं और जो लोग बस में केदारनाथ जा रहे थे वे सभी किसान परिवार के थे. सभी लोग चारधाम में शामिल केदारनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे. हम लोग हरिद्वार से अमृतसर के लिए निकले ही थे कि हादसा हो गया। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई।

Report By:
Author
ASHI SHARMA