Loading...
अभी-अभी:

MP के स्कूलों में अब हिजाब पर पाबंदी

Feb 9, 2022

MP के विद्यालयों में अब हिजाब पर पाबंदी होगी। ये बयान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिया है। उन्होंने कहा, हिजाब विद्यालयों में प्रतिबंधित होगा। विद्यालयों में सिर्फ ड्रेस कोड ही लागू होगा। हिजाब स्कूल ड्रेस का भाग नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग इस संबंध में विद्यालयों का परीक्षण कराएगा। बता दें कि कर्नाटक में पहले से ही हिजाब पहनने की मंजूरी न देने को लेकर कलह जारी है।

वही स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, ‘हिजाब कोई विषय नहीं है। गणवेश विषय है। समानता तथा अनुशासन के लिए ड्रेस कोड है। विद्यालयों में एक ही जैसा गणवेश होता है। जो लोग उसे समुदाय विशेष का विषय बना रहे हैं, आने वाले वक़्त में उनको पछताना होगा। सीएम राइज़ स्कूलो में अगले शिक्षा सत्र से ड्रेस कोड निर्धारित होगा। ड्रेस कोड से विद्यालयों में समानता आएगी। विद्यालयों में हिजाब पर पाबंदी रहेगी। हिजाब बाजार तथा घरों में पहनें मगर विद्यालयों में केवल और केवल ड्रेस कोड ही लागू होगा।