Loading...
अभी-अभी:

तेज रफ्तार कार ने चेक प्वाइंट पर तैनात जवानों को रौंदा

image

Feb 9, 2022

MP के छिंदवाड़ा में तेज गति कार ने वाहन चेक प्वाइंट पर तैनात जवानों को रौंद दिया। वहीं अब मामले का CCTV फुटेज सामने आया है। मामला छिंदवाडा के परासिया रोड का है जहां रविवार देर रात विवाह कार्यक्रम से लौट रहे कार सवार व्यक्तियों का नियंत्रण गाड़ी से हट गया तथा कार चेक प्वाइंट पर उपस्थित पुलिसकर्मियों पर चढ़ गई। 

विवाह कार्यक्रम से लौट रहे थे, चेकिंग प्वाइंट पर बेकाबू हुई कार
वहीं दुर्घटना में एक एएसआई तथा एक आरक्षक गंभीर तौर पर चोटिल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश नंबर की एक कार में सवार चार शख्स एक विवाह कार्यक्रम से लौट रहे थे। परासिया नाका पर सर्किट हाउस के समीप तिराहे पर चेकिंग प्वाइंट पर कार को रोकने का प्रयास किया गया मगर वाहन के बेकाबू हो जाने के कारण कार आरक्षक हंसमुख सूर्यवंशी तथा रजिस्टर में नाम-पता लिख रहे ASI किशोर कुमार उईके को रौंदते हुए एक दुकान में जा घुसी। 

ASI और आरक्षक घायल
वही इस दुर्घटना में ASI किशोर कुमार उईके तथा आरक्षक हंसमुख सूर्यवंशी गंभीर तौर पर चोटिल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. वहीं पुलिस ने चालक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 279, 337, 186, 353 तथा एमपी संपत्ति नुकसान अधिनियम की धारा तीन के तहत मुकदमा दर्ज किया है।