Jun 3, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 | बीजेपी की वरिष्ठ नेता और एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है. उमा भारती का अनुमान है कि बीजेपी एग्जिट पोल के अनुमान से ज्यादा सीटें जीतेगी। लंबे समय तक हिमालय प्रवास के बाद लौटीं उमा भारती ने कहा है कि बीजेपी 450 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
बीजेपी का नारा 400 पार...
बीजेपी ने इस बार '400 पार' का नारा दिया है. उन्होंने पीएम मोदी की भी तारीफ की और उन्हें मसीहा जैसा चमत्कारी प्रधानमंत्री बताया. उमा भारती ने वोटों की गिनती से एक दिन पहले सोमवार को एक ट्विटर पोस्ट में बीजेपी की शानदार जीत का भरोसा जताया.
क्या कहती हैं उमा भारती?
उमा भारती का कहना है कि उन्हें यह विचार हिमालय में विदेश से आए लोगों से मिलने के बाद आया। उन्होंने लिखा, 'कल एग्जिट पोल आए, उनका अनुमान जो भी हो, मेरा अनुमान साढ़े चार सौ से कम नहीं हो सकता। मैं लगभग ढाई माह से हिमालय की यात्रा पर हूं। वहां विभिन्न राज्यों से आए तीर्थयात्री और संत दिखे, जिन्होंने किसी और का नहीं बल्कि मोदीजी का नाम लिया.
पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की भी तारीफ की और कन्याकुमारी में उनकी तपस्या के बारे में कहा कि ऐसा कोई अलौकिक व्यक्ति ही कर सकता था. उमा ने कहा कि पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में जिस तरह तपस्या की, वह कोई अलौकिक व्यक्ति ही कर सकता है. आजादी के बाद ईश्वर की कृपा से आखिरकार भारत को एक चमत्कारी मसीहा जैसा प्रधानमंत्री मिल ही गया।