Jun 3, 2024
लोकसभा चुनाव के नतीजों का दिन बेहद नजदीक है और अब लोग इसका बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।लेकिन नतीजे आने से पहले ही हीटबेव के कारण बीजेपी सांसद और इंदौर से लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी बीमार पड़ गए हैं।शंकर लालवानी को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।डॉक्टरों ने अस्पताल में शंकर लालवानी से मिलने पर पाबंदी भी लगा रखी है.
शंकर लालवानी के परिजनों ने भी समर्थकों से हास्पिटल नहीं आने की अपील की है.लालवानी दो दिन पहले वाराणसी से चुनाव प्रचार कर इंदौर लौटे थे फिर शनिवार को अचानक तेज बुखार की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने शंकर लालवानी को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी.दरअसल ,102 डिग्री का बुखार होने के बाद शंकर लालवानी को आईसीयू में एडमिट किया गया था। हेल्थ में सुधार के चलते उन्हें अब जनरल वार्ड सिफ्ट किया गया।परिजनों के मुताबिक शंकर लालवानी को तेज बुखार और हाथ पैर में दर्द की शिकायत है।सांसद की तबीयत सुनकर बड़ी संख्या में सर्मथक पहुँच गए थे,जिसके बाद डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर उन्हें शंकर लालवानी को मिलने से मना किया है.