Jan 18, 2020
लखन बर्मन - डिंडोरी जिले के समनापुर में 3 अरब 48 करोड़ की लागत राशि का खरमेर माध्यम सिंचाई परियोजना का काम चालू हो गया है। 8 गांव के प्रभावितों को झांकी गांव में बसाया जाएगा। 42 गांव को डेम का फायदा मिलने वाला है। अधिकारियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच डेम का काम चालू हो गया है। जल संसाधन विभाग डिंडोरी का यह पहला डेम होगा, जिसमें पाइप लाइन से खेतों में पानी पहुंचाया जाएगा।
पाइपों के माध्यम से पहुंचाया जायेगा खेतों में पानी
डिंडोरी जिले के समनापुर में जल संसाधन विभाग की खरमेर नदी प्रोजेक्ट का काम लंबे समय के बाद अब चालू हुआ है। खरमेर मध्यम सिचाई परियोजना की स्वीकृति मुख्यमंत्री शिवराज के समय 2016 मे स्वीकृत हुई, लेकिन ग्रामीणों के लगातार विरोध के बाद 3 वर्षो में चालू नहीं हुई थी। सिंचाई परियोजना की लागत राशि 3 अरब 48 करोड़ की है, जिसका भूमि पूजन के बाद डेम का काम जिले के अधिकारियों और पुलिस सुरक्षा के बीच चालू हुआ। जिले का यह पहला सिंचाई परियोजना होगी, जिसमें पाइपों के माध्यम से लगभग 42 गांव के किसानों के खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे समनापुर के आसपास बंजर जमीन लहलहाने लगेंगे, साथ ही पीने का पानी भी मिलेगा।