Loading...
अभी-अभी:

आठनेरः आदिवासी छात्राओं को नौकरी का प्रलोभन देकर लूटे जा रहे हैं रूपये, अभाविप के कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

image

Jan 18, 2020

विजय प्रजापति - क्षेत्र में इन दिनों प्राइवेट चिटफंड कंपनी डीओ शॉप के नाम से कॉलेज और स्कूलों के विद्यार्थियों छात्र छात्राओं से नौकरी और पैसे कमाने के लालच देकर हजारों रुपए लिए जा रहे हैं, या यूं कहे कि एक प्रकार से रुपए छात्र छात्राओं को लालच देकर लूटे जा रहे हैं।  बेरोजगार युवक-युवती इस तरह की कंपनियों के झांसे में आकर हजारों रुपए दे रहे हैं। ताजा मामला आठनेर नगर में स्थित पुलिस थाने से महज लगभग 300 मिटर की दूरी पर स्थित डिओ शॉप कंपनी के नाम पर एक संस्था चलाई जा रही है। जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कई गांव देहातों के नवयुवकों व युवतियों को डियो शॉप के जिम्मेदार, एजेंट बहला-फुसलाकर काम देने के बहाने हजारों रूपये वसूल रहे हैं। इनमें से अधिकांश कॉलेज और स्कूलों के विद्यार्थी हैं, जिन्हें डियो शॉप वाले मानसिक रूप से परेशान करते हुए संस्था से जुड़ने के लिए बाध्य कर रहे हैं। अधिकांश छात्र-छात्राएँ आदिवासी हरिजन और ग्रामीण क्षेत्र से बताए जा रहे हैं जिन्हें डीओ शॉप के लोगों द्वारा कंपनी से जुड़कर चैनल के रूप में काम करने के लिए 500 से ₹10000 तक देने का प्रलोभन दे रहे हैं। कमीशन के रूप में कुछ पैसे विद्यार्थियों और नए संस्था से जुड़े लोगों को देकर उन्हें और लोगों को जोड़ने की बात करते हुए काम करने को कहा जाता है।

डीओ शॉप के अधिकारियों ने उनके पैसे और दस्तावेज वापस करने से किया इंकार

शासकीय महाविद्यायल की छात्रा माया पिता ओझा आहाके और शीतल ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारियों के साथ पुलिस थाने आठनेर में इस संस्था के खिलाफ लिखित शिकायत की है। उनका कहना है कि उन्होंने नौकरी देने और पैसे कमाने की बात कहकर हमसे 500 रूपये और ऑरिजनल आधारकार्ड सहित दस्तावेज लिए थे और कहा कि दस हजार रूपये लेकर आओ। साथ ही और लोगों को ग्रुप में जोड़ों। जब माया व शीतल ने दस हजार रूपये देने से मना कर दिया तो डीओ शॉप के अधिकारियों ने उनके पैसे और दस्तावेज वापस करने से मना कर दिया और अभद्रता करते हुए उनके साथ गली गलौच की। पुलिस ने शिकायत आवेदन ले लिया है, शिकायत करने छात्राओं के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सौरभ आज़ाद, क्षितिज कुयटे, उमेश कुयटे डीओ शॉप कार्यालय पहुंचे, और डीओ शॉप के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। थाना प्रभारी ने शिकाय़त दर्ज कर ली है और जांच कर आगे की कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।