Loading...
अभी-अभी:

MP बन गया बीजेपी का गढ़ , ये संभावित नामो का केंद्र में मंत्री बनना तय

image

Jun 6, 2024

पूरे देश के साथ साथ मध्य़प्रदेश के भी नतीजे सब के सामने है. इन नतीजो को देख लेकर यह साफ हो गया है की मध्यप्रदेश अब बीजेपी की नजरों में अपनी एक अलग पहचान या फिर यू कहे की सबसे मजबूत राज्य के दम पर उभरा है. यहां पर 29 लोकसभा की सीटें थी जिनमें से 29 ही अब बीजेपी के पास है. कांग्रेस की सबसे मजबूत सीट छिंदवाड़ा ने भी इस बार कांग्रेस का हाथ और कमलनाथ का साथ छोड़ दिया. पीछले लोकसभा चुनावों में यही एक सीट थी जिसे बीजेपी नहीं जीत पाई थी. इस बार बीजेपी ने वो कसर भी पूरी कर दी.

 

अब जब सारे ही सांसद प्रदेश में बीजेपी के है तो यह सवाल ने जोर पकड़ लिया है कि जो दिल्ली में मोदी मंत्रीमंडल है उसमें मध्यप्रदेश से कितने चेहरे दिखने की उम्मीद है. बात करे कुछ संभावित नामों की तो उनमें सबसे प्रबल तो विदिशा के नए सांसद शिवराज सिंह चौहान है , जिन्होने इस बार 8 लाख से भी ज्यादा मतों से चुनाव को जीता है. खबरों की माने तो शिवराज सिंह चौहान को कृषी मंत्री बनाया जा सकता है. इसके बाद बारी आती है गुना से चुनाव जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया कि जो की पहले भी मोदी मंत्री मंडल में मंत्री रहे है. फिर मध्यप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वी.डी शर्मा का नाम भी केंद्रिय मंत्री बनने के लिए तेज हो गया है.  मंडला से सांसद बने फाग्गन सिंह कुलस्ते भी एक बार फिर केंद्र में मंत्री बन सकते है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.